Computer Application University Exam, RS-CIT, SSC, बैंक पीओ और अन्य कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी करने वाले छात्र, इन चुनिंदा और महत्वपूर्ण Internet Related Question and Answers के साथ अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अभ्यास कर सकते हैं। Internet से संबन्धित प्रश्न प्रदान किये गए जो हर वर्ष परीक्षाओं में दोहराए जाते हैं, चलिये फिर इन प्रश्नो का अध्ययन शुरु करते हैं
1. वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे ……………कहते हैं।
(a) एंकर
(b) हाइपरलिंक
(c) रेफरेन्स
(d) URL
(e) इनमें से कोई नहीं
2. इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
(a) नेट पर बैंकों की बैठक
(b) नेट प्रैक्टिस
(c) इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
(d) विदेशों के साथ संव्यवहार
(e) ये सभी
3. निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है ?
(a) इंटरनेट
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) पॉवर कॉर्ड
(d) डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
4. ई-मेल भेजते समय …..की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है।
(a) टू
(b) सब्जेक्ट
(c) कन्टेन्ट्स
(d) CC
(e) इनमें से कोई नहीं
5. अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(a) न्यूजग्रुप
(b) यूजनेट
(c) बैकबोन
(d) फ्लेमिंग
(e) स्पैम
6. ……………….का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है।
(a) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
(b) विनजिप (Winzip)
(c) पर्ल (Perl)
(d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(e) URL
7. छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम, जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म ठीक से पूरा हो गया है या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं उन्हें …………कहते हैं।
(a) फ्लैश
(b) स्पाइडर्स
(c) क्रूक्रीज
(d) एप्लेट्स
(e) स्पार्क्स
8. एक पॉइंटर …… पर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाथ जैसा होता है।
(a) ग्रामर एरर
(b) हाइपरलिंक
(c) स्क्रीन टिप
(d) स्पेलिंग एरर
(e) फार्मेटिंग एरर
9. आपको ऐसे किसी से ई-मेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते हैं, आपको क्या करना चाहिए?
(a) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
(b) बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
(c) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए
(d) उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी माँगनी चाहिए
(e) उत्तर देकर बताइए की आप उनसे संपर्क बनाये रखना चाहते हैं
10. HTML का पूरा नाम है-
(a) Hyper Transfer Mail Language
(b) High Tech Mail Language
(c) Hyper Text Mark up Language
(d) Hyper Tech Make up Language
(e) Hyper Tech Mail Language
11. ………….. वह डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है।
(a) गेटवे
(b) पाथवे
(c) रोडवे
(d) बस
(e) NSF Net
12. …….. HTTP का उपयोग करती है।
(a) वर्कबुक
(b) सर्वर
(c) वर्कशीट
(d) वेबपेज
(e) बैकबोन
13. एक वेबसाइट समूह है………।
(a) वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का
(b) ग्राफिक फाइलों का
(c) लॉक कुंजी
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
14. कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?
(a) Master Page
(b) Home Page
(c) First Page
(d) Banner Page
(e) Grand Page
15. भारत में इंटरनेट की सुविधा कब से प्रारंभ हुई थी ?
(a) 1992
(b) 1993
(c) 1994
(d) 1995
(e) 1996
16. इंटरनेट से सम्बन्धित एफ० टी० पी० शब्द का पूरा मतलब क्या है ?
(a) फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकाल
(b) फाइल ट्रान्सफर प्रॉबलम्ब
(c) फाइल ट्रान्सफर प्रीवियस
(d) फाइल ट्रान्सफर परफेक्ट
(e) इनमें से कोई नहीं
17. वेबसाइट का address निम्नलिखित में से कहलाता है
(a) User ID
(b) URL
(c) Time Stamp
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
18. मोडेम का पूरा नाम क्या है ?
(a) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
(b) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
(c) मोडूलेटर डिस्कशन
(d) उपर्युक्त सभी
(e) उपर्युक्त में से कोई नहीं
19. ई-मेल का पूरा नाम क्या है?
(a) इंग्लिश मेल
(b) इलेक्ट्रिक मेल
(c) इलेक्ट्रॉनिक मेल
(d) इसेन्सियल मेल
(e) इनमें से कोई नहीं
20. W.W.W. का पूर्ण रूप है
(a) वेब वर्किंग विंडो
(b) विंडो वर्ल्ड वाइड
(c) वर्ल्ड वाइड वेब
(d) वर्ल्ड वर्किंग वेब
(e) इनमें से कोई नहीं