Computer Application University Exam, RS-CIT, SSC, बैंक पीओ और अन्य कॉम्पिटिटिव एक्साम्स की तैयारी करने वाले छात्र, इन चुनिंदा और महत्वपूर्ण Question and Answers के साथ अपने प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए अभ्यास कर सकते हैं। Computer Test Series Part – 2 में वे प्रश्न प्रदान किये गए जो हर वर्ष परीक्षाओं में दोहराए जाते हैं, चलिये फिर इन प्रश्नो का अध्ययन शुरु करते हैं
- निम्नलिखित में से कौन सा, कंप्यूटर हार्डवेयर को चलाता है और अन्य सॉफ्टवेयर चलाने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है?
A. ऑपरेटिंग सिस्टम
B. अनुप्रयोग सॉफ्टवेयर
C. ए और बी
D. उपरोक्त में कोई भी नहीं - सबसे तेज (Fast) कंप्यूटर कौन सा है?
A. मेनफ्रेम
B. माइक्रो कंप्यूटर
C. वर्कस्टेशन
D. सुपर कंप्यूटर - निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश (Refresh) होती है?
A. स्टेटिक रैम
B. डायनामिक रैम
C. ईपीरोम
D. रोम - निम्न में से कौन सी मेमोरी अस्थिर (Volatile) प्रकृति की है?
A. रैम
B. रोम
C. प्रोम
D. ईपीरोम - निम्न में से कौन सा एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software) नहीं है?
A. विंडोज एक्सपी
B. वीएलसी मीडिया प्लेयर
C. एडोब रीडर
D. फोटोशॉप - एक……… उस डिस्क पर नामित स्थान (Named location) है जहां फाइलों को संग्रहीत (Stored) किया जाता है:
A. फ़ोल्डर
B. पोड
C. संस्करण
D. फाइलसमूह - वेब ब्राउज़र (Web Browser) से क्या समझते हो?
A. सिस्टम सॉफ्टवेयर
B. एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
C. A और B
D. उपरोक्त में से कोई भी नहीं - निम्न में से सर्च इंजन (Search Engine) का उदाहरण है?
A. पेटीएम
B. गूगल
C. फ्लिपकार्ट
D. उपरोक्त में से कोई नहीं - OTP का पूरा नाम (Full Form) क्या है?
A. वन द फोन
B. वन टाइम पासवर्ड
C. आउट टू प्रैक्टिस
D. वन टाइम प्रोग्रामेबल - निम्न में से कौन सा मोबाइल वॉलेट का उधारण नहीं है?
A. एसबीआई बॅडी
B. भीम
C. पे-टीएम
D. क्रेडिट कार्ड - इनमें से कौन सा एक ई-कॉमर्स (E-Commerce) वेबसाइट का उदाहरण है?
A. ट्विटर
B. फेसबुक
C. फ्लिपकार्ट
D. टाइम्स ऑफ इंडिया - “ऑनलाइन शॉपिंग” किस प्रकार का लेनदेन है?
A. बीटूबी
B. बीटूसी
C. सीटूसी
D. इनमें से कोई भी नहीं - ई-पीडीएस (E-PDS) प्रणाली के संदर्भ में बीपीएल (BPL) का पूरा रूप क्या है?
A. बिलो पावर्टी लाइन
B. ब्रॉडबैंड ओवर पॉवर लाइन
C. ब्रिटिश फिजिकल लैबोरेट्रीज
D. A. और C. दोनों - आधार कार्ड संख्या में कितने अंकशामिल होते हैं?
A. 12
B. 8
C. 10
D. 16 - एक नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुल्क का भुगतान कैसे कर सकता है?
A. ई-मित्र
B. सिंगल साइन ओन आई डी
C. यूनिवर्सिटी पोर्टल
D. उपरोक्त सभी - नेटवर्क के प्रकार हैं?
A. लोकल एरिया नेटवर्क
B. मेट्रोपॉलिटन एरिया नेटवर्क
C. वाइड एरिया नेटवर्क
D. उपरोक्त सभी - एक पावर पॉइंट शो (Show) में निम्न में से कौन सा फाइल फॉर्मेट (File Format) एड (Add) किया जा सकता है?
A. .jpg
B. .gif
C. .wav
D. उपरोक्त सभी - निम्न में से कौन–सा मोबाइल ओएस (Mobil OS) नहीं है?
A. एंड्रॉइड
B. आईओएस
C. विंडोज
D. लाइनक्स ओएस - नीचे दिए गये स्क्रीन लॉक (Screen Lock) में से कौन से स्क्रीन लॉक एंड्राइड डिवाइस (Android Device) पर उपलब्ध है?
A. पैटर्न
B. पिन
C. पासवर्ड
D. उपरोक्त सभी - निम्न में से किसKey की मदद से आप Cursor के दायें (Right) ओर के अक्षरों को delete पर सकते हैं?
A. एंड
B. बैकस्पेस
C. डिलीट
D. होम - पेस्ट स्पेशल कमांड (Paste Special Command) आपको कॉपी (Copy) और पेस्ट (Paste) की सुविधा देता है?
A. एक कॉपीड वैल्यू के द्वारा सिलेक्शन को मल्टीप्लाई करने हेतु
B. सेल कमेंट्स द्वारा
C. एक्चुअल फॉर्मूला के बजाय एक फॉर्मूले के परिणाम स्वरूप वैल्यूज़ द्वारा
D. उपरोक्त में से कोई नहीं - इनमें से कौन सा साइबर खतरा (Cyber Threat) नहीं है:
A. वायरस
B. ट्रोजन हार्स
C. ई–कॉमर्स
D. डिनायल ऑफ सर्विसेज (डॉस) - ई–मेल में बीसीसी विकल्प (BCC Option) क्या है?
A. ब्लाइंड कार्बन कॉपी
B. सर्वश्रेष्ठ कार्बन कॉपी
C. ब्लिंक कॉपी निर्माण
D. उपरोक्त में से कोई नहीं - निम्न में कौन, कंप्यूटर से हार्ड कॉपी (Hard Copy) प्रदान करता है?
A. ई-मेल
B. प्रिंटर
C. फैक्स
D. सॉफ्टवेयर